नटराज डांस स्टूडियो के कलाकार ओडिसा में दिखाएंगे अपना जौहर , नपा अध्यक्ष शिबू नायर से आशीर्वाद के कर हुए रवाना

नटराज डांस स्टूडियो के कलाकार ओडिसा में दिखाएंगे अपना जौहर , नपा अध्यक्ष शिबू नायर से आशीर्वाद के कर हुए रवाना

नटराज डांस स्टूडियो के कलाकार ओडिसा में दिखाएंगे अपना जौहर , नपा अध्यक्ष शिबू नायर से आशीर्वाद के कर हुए रवाना

नटराज डांस स्टूडियो के कलाकार ओडिसा में दिखाएंगे अपना जौहर , नपा अध्यक्ष शिबू नायर से आशीर्वाद के कर हुए रवाना


दल्ली राजहरा में हाल ही में नगर वासियों के नृत्य कला को निखारने एवम योग अभ्यास हेतु संचालक एस निशा द्वारा नटराजन डांस स्टूडियों का शुभारंभ किया गया था , जहां उनके द्वारा विभिन्न नृत्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाने लगा और योग में दिलचस्पी रखने वालों को नियमित रूप से योगाभ्यास करवाया गया ।

अब नटराज डांस स्टूडियो के बच्चे ओडिसा में आयोजित नृत्यकला एवम योग प्रतियोगिता में भाग ले कर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे , जिससे दल्ली राजहरा नगर के साथ बालोद जिला एवम पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए नाम रोशन करेंगे ।

कोच एस.निशा द्वारा प्रतियोगिता हेतु चयनित प्रतिभागी रितिका यादव , पूजा साहू , मंजू पडौती , अजित मैथ्यू , आयुष गुप्ता के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए , जहां नपा अध्यक्ष ने प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं एवम शुभाशीष प्रदान किया। 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3