शासकीय हाई स्कूल ईल्दा में वार्षिकोत्सव एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन
खरोरा:- शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला ईल्दा में संयुक्त तत्वधान से वार्षिकोत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण का आयोजन किया गया । इस दौरान स्कूल बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दी । इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला , पूर्व माध्यमिक शाला ,शासकीय हाई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में - सुनील सोनी (सासंद लोकसभा रायपुर)
अध्यक्षता ल- अनुज शर्मा (विधायक धरसीवा विधानसभा)
विशिष्ट अतिथि के रूप में
-टिकेश्वर मनहरे (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा)
- नरेन्द्र सिंह ठाकुर (मण्डल अध्यक्ष भाजपा खरोरा मण्डल)
- योगेश चन्द्राकर (पूर्व अध्यक्ष, प्रा.कृ. साख सह. समिति फरहदा)
- सुमित सेन (जिला प्रशिक्षण प्रमुख युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण) दुलेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत ईल्दा , शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनेश साहू एवं संस्था के प्राचार्य चांदनी यदुवंशी के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई तत्पश्चात अतिथि स्वागत किया गया।
हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का सांसद सुनील सोनी व विधायक अनुज शर्मा ने किया लोकार्पण । इसके पश्चात बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमें विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने सुर, लय, ताल के अनूठे संगम के मध्य नृत्यों की जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुरों के बीच गूंजती स्वरलहरियां और नृत्यों की झलक मैं संस्कृति और परंपरा की विविध रंग देखने को मिला। स्कूली कलाकारों ने सुर लय ताल की त्रिवेणी बहाई तो गीत में पगे नृत्य की निर्झर धारा का फव्वारा देर शाम तक फूटता रहा।
गीतों और नृत्यों पर थिरकता माहौल जैसे-जैसे आगे बढ़ा चारों ओर उल्लास-उमंग और उत्साह नाच उठा। परम्परागत चोली एवं रंगबिरंगी परिधानों में सजे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आकर्षक वेशभूषा में युवा अपने साथियों के साथ लोक धुनों पर एक लय में झूमते नजर आए। तो वहीं दर्शक दीर्घा भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति के साथ-साथ करमा, ददरिया, पंथी, बारहमासी, राजस्थानी नृत्य , सुवा नृत्य, जसगीत व पंथी नृत्य , राऊत नृत्यों की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य चांदनी यदुवंशी व मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक ललित शर्मा , मंजू अवसर तथा उपाध्यक्ष शशि साहू , खमण , हेमशंकर मिर्जा , चरण साहू , ईश्वरी साहू , मोनू साहू ईश्वर साहू ,भागवत साहू तथा सभी पालक सदस्य एवं गांवो की गणमान्य नागरिक खिलेश साहू , भीखम कनोजे , कुंजू साहू एव कार्यक्रम को सफल संचालन शिक्षक जितेंद्र वर्मा द्वारा किया गया। तथा स्कूल के सभी शिक्षक गण एवं कार्य करने वाले सभी सहयोगी व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में पालक , गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर