बिजली विभाग के पिकअप ने बाइक सवार अधेड़ को ठोका, मौत

बिजली विभाग के पिकअप ने बाइक सवार अधेड़ को ठोका, मौत

बिजली विभाग के पिकअप ने बाइक सवार अधेड़ को ठोका, मौत

बिजली विभाग के पिकअप ने बाइक सवार अधेड़ को ठोका, मौत

चौका कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था मृतक 


मेघू राणा बेमेतरा/नवागढ़। नवागढ़ संबलपुर मार्ग पर ग्राम मुरता में शुक्रवार दोपहर को पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने 108 पर कॉल करके तत्काल सूचना दी। युवक को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल नवागढ़ ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह बिजली विभाग की गाड़ी बोलेरो पिकअप वाहन संबलपुर तरफ से आ रहा था। वहीं किशन पाटले(42) निवासी डिघौरा थाना पथरिया जिला मुंगेली कवर्धा में आयोजित चौका कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था। इस बीच मुरता के पास पिकअप वाहन चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। 

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार को दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई थी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3