नगर विधायक अमर अग्रवाल ने स्वीकार किया शिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण
महाकाल सेना रेलवे बिलासपुर के संस्थापक तामेश कश्यप व साथी ने पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल को आगामी शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया जिसको विधायक महोदय ने सहृदय स्वीकार किया व उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए आश्वस्त किया, ज्ञात हो कि महाकाल सेना विगत ६ वर्षों से भव्य आयोजन करती आ रही है बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आयोजन समिति ने इसे चार दिवसीय का आकार दे दिया है,छः फ़रवरी से प्रथम दो दिन भजन संध्या तीसरे दिन विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण अंतिम दिवस १० तारीख़ को झांकी के साथ विसर्जन।
शहर के नेता के साथ प्रदेश के बड़े चेहरे भी इस आयोजन में शरीख़ होने वाले है, खबर तो यह भी है कि मुख्यमंत्री श्री साय जी को भी निमंत्रण देने के लिए संपर्क साधने का प्रयास है। यह अंचल का सबसे बड़ा शिवरात्रि महोत्सव है ऐसे में प्रदेश मुखिया उपास्थित हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। इस मौक़े पर अतुल अवस्थी, विशाल सिंह, राहुल अवस्थी, अमन फ्रांसीसी की मौजूदगी रही ।