रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेने की आवश्यकता : दीपेश साहू

रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेने की आवश्यकता : दीपेश साहू

रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेने की आवश्यकता : दीपेश साहू

रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेने की आवश्यकता : दीपेश साहू

गृह ग्राम मुरता में आयोजित नवधा रामायण में शामिल हुए विधायक


मेघू राणा बेमेतरा/नवागढ़। बुधवार को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू अपने गृह ग्राम मुरता में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए। विधायक दीपेश ने भगवान श्रीराम के छायाचित्र के समक्ष पूजन अर्चन किया। उन्होंने भगवान राम के जीवन चरित्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान एक है तथा नाम अलग-अलग हैं।

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। उन्होंने ग्रामवासियों को नवधा रामायण आयोजित करने पर बधाई दी एवं ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा करते रहने की बात कही, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो।

 उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है। इसीलिये हमे सदैव सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए। रामायण हमे भाईचारा की शिक्षा देता है। आज कलियुग में सभी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं, जमीन जायदाद के चक्कर मे भाई- भाई का पुत्र अपने पिता का गला काट रहा है, पति- पत्नी में लड़ाई झगड़े होना आम बात हो गई है, ऐसे समय मे हमे रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि रामायण का प्रत्येक चरित्र भगवान श्रीराम, माता सीता , लक्ष्मण, भरत , हनुमान , सुमित्रा जी सभी निःस्वार्थ भाव से त्याग, समर्पण बलिदान एवं अनन्य भक्ति की शिक्षा देते हैं। विधायक जी ने कहा कि रामायण हमें भक्ति में शक्ति एवं विश्वास की शिक्षा देता है, जिस तरह से भगवान का नाम लिखने से पत्थर तैरने लगे और प्रभु श्रीराम का नाम लेकर सम्पूर्ण वानर सेना सेतु बनाकर सागर पार कर गए उसी प्रकार प्रभु श्रीरामचंद्र जी की भक्ति से हम इस भवसागर को पार हो सकते हैं। 

नवागढ़ चौक में हुआ स्वागत

नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू का प्रथम नवागढ़ नगर आगमन पर राजीव गांधी चौक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं साहू समाज के द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने नवागढ़ के माता कर्मा मंदिर एवं शक्ति मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू, प्रेमु साहू, खोरबहरा साहू, कपिल साहू, हेमंत साहू, रामसागर साहू,मनी साहू, मनीष साहू, रोहित साहू, धनश्याम साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3