राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, दल्लीराजहरा के सदस्यों ने 22 जनवरी 2024 सोमवार को "राम राज्याभिषेक दिवस" के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने हेतु प्रधानमंत्री महोदय के नाम पर ज्ञापन सौंपा
दल्लीराजहरा। 10-01-2024 सोमवार को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, दल्ली राजहरा के सर्व शैलेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष, किशोर कुमार जैन मीडिया प्रभारी, विकास प्रसाद गुप्ता सचिव, रामप्रताप यादव सह-सचिव, अजय कुमार वार्ड नं.5 प्रभारी, कृष्णा जायसवाल वार्ड न॔.3 प्रभारी, एव॔ कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह, सुनील नायर, संजय सोनी, वासुदेव राव, दुर्गेश गुप्ता व अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री महोदय के नाम पर जिलाधिकारी, बालोद के माध्यम से एसडीएम, डौंडीलोहारा को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि 22-01-2024 सोमवार को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर भारत ही नहीं वरन विश्व में ऐसा वातावरण हो गया है मानो हम त्रेता युग में प्रवेश कर रहे हैं। इससे समस्त सनातन हिन्दूओं की आस्था जुड़ी हुई है।
अत:, 22-01-2024 सोमवार को "राम राज्याभिषेक दिवस" के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए जिससे हर वर्ग के लोग इस ऐतिहासिक अवसर को सपरिवार उत्साहपूर्ण वातावरण में मना सकें।