सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दाल घोष दल एवं झांकी के साथ छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन किया
खरोरा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्यमिक विद्यालय खरोरा में 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर घोष दल एवं झांकी के साथ भैया बहनों का नगर में पथ संचलन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में विवेकानंद जंयती 12 जनवरी को नगर के विभिन्न स्थानों में भैया / बहनों द्वारा घोष दल के साथ भव्य पथ संचलन किया गया। यह संचलन विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर सोमवारी बाजार से होते हुए हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड ,तिगड्डा चौक से नगर के चौराहे चौराहे पर पथ संचलन किया गया । इसमें पथ संचलन में कक्षा अरुण से कक्षा चतुर्थ तक प्राथमिक विभाग के भैया / बहनों द्वारा पथ संचलन किया गया। विद्यालय के भैया / बहनों के द्वारा विवेकानंद के वेशभूषा में। कुल251 भैया स्वामी विवेकानंद भगतसिंह , महात्मा गांधी ,चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस ,डॉ. भीमराव अम्बेडकर व बहनें भारत माता व रानी लक्ष्मी बाई ,छत्तीसगढ़ महतारी के वेशभूषा में साज सज्जा किये हुये भव्य झांकी निकाली गई।
संचलन के माध्यम से विवेकानंद के विचार को जन जन तक पहुंचाना है। संचलन में विद्यालय के समस्त भैया / बहनों के कदम से कदम मिलाकर बन्दे विवेकायोगीन्द्रम बन्दे नरेन्द्र धीरेन्द्रम का गीत गाते हुए संचलन किया जायेंगा। सरस्वती शिशु मंदिर विघालय के प्राचार्य अश्विनी पाटकर ,ग्राम केसला के पूर्व सरपंच मदन देवांगन ,पत्रकार रोहित वर्मा , श्रीमति आरती यादव ,श्रीमति कविता कौशल, लखेशरी माण्डे विद्यालय के सभी आचार्य गण समस्त आचार्य बंधु भगनी उपस्थित थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर