देशभर में चल रही पूजित अक्षत कलश यात्रा शनिवार को बिलासपुर स्थित ग्राम सारधा पहुंची

देशभर में चल रही पूजित अक्षत कलश यात्रा शनिवार को बिलासपुर स्थित ग्राम सारधा पहुंची

देशभर में चल रही पूजित अक्षत कलश यात्रा शनिवार को बिलासपुर स्थित ग्राम सारधा पहुंची

देशभर में चल रही पूजित अक्षत कलश यात्रा शनिवार को बिलासपुर स्थित ग्राम सारधा पहुंची


देशभर में चल रही पूजित अक्षत कलश यात्रा शनिवार को बिलासपुर स्थित ग्राम सारधा पहुंची। यहां पर लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सबसे पहले महामाया मंदिर गुड़ी पारा से शोभायात्रा गौठान दुर्गा पारा हनुमान मंदिर होते आवास पर होते हुए आवास पारा पहुंची। अयोध्या से आया महा निमंत्रण अक्षत कलश महामाया मंदिर,शीतला मंदिर , हनुमान मंदिर गुड़ीपारा में स्थापित हुआ। इस यात्रा में लोग भजन कीर्तन करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां लोगों ने भजन कीर्तन करने के उपरांत पवित्र स्नान किया। कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार उपाध्याय और सरपंच कोमल निर्मलकर ने बताया कि अक्षत कलश सभी मंदिरों में स्थापित हो गया है। अब पंचायत में घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सभी मंदिरों में लाइव प्रसारण किया जाएगा। उस दिन शाम को पूरी पंचायत में महा दिवाली मनाई जाएगी। इस मौके मणिशंकर मिश्रा , सौखीलाल निर्मलकर ,शुभम् निर्मलकर , देवेश मिश्रा , त्रिलोकी निर्मलकर , प्रह्लाद उपाध्याय, दुर्गेश ,दीपक ,विनय ,प्रीतम ,सुमित ,ग्राम पंचायत सारधा के सरपंच संगीता कोमल निर्मलकर ,उपसरपंच अमित निर्णेजक ,पंच मनोज रजक एवम सभी पंचगण मौजूद रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3