चिरायु पोलेट्री फार्म के सौजन्य से अरजपुरी में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन 20 जनवरी शनिवार को
जिला के सुप्रसिद्ध नरसिंह मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी जांच
चिरायु पोलेट्री फार्म ने इस शिविर में आने क्षेत्रवासियों से किया आग्रह
बालोद(डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम अरजपुरी के बाजार चौक में 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को चिरायु पोलेट्री फार्म द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बालोद जिला के सुप्रसिद्ध नरसिंह मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी,साथ ही क्षेत्र व ग्रामवासी के स्वास्थ की चिंता करते हुए एक अनूठी पहल की गई है।
निशुल्क स्वास्थ शिविर में प्रमुख रूप से श्री नरसिंह मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर तारेश रावटे MBBS,MBA(HA),साथ ही सभी प्रकार की स्त्री रोगों से संबंधित जांच हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्विनी रमेश मुंदावणे MBBS,DGO,DNB,FAMS, साथ ही शिशु रोग संबंधित जांच हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.सी. सूर्यकुमार MBBS,DNB,FIP,(PAEDIA) सहित स्टाफ मौजूद रहेंगे। चिरायु पोलेट्री फार्म ने इस शिविर में जांच हेतु आने सभी क्षेत्र वासियों को आग्रह किया।