साजा में चलेगी कमल की कलम अधिकारी जनहित की कार्यों को दे तवज्जो --- ईश्वर साहू

साजा में चलेगी कमल की कलम अधिकारी जनहित की कार्यों को दे तवज्जो --- ईश्वर साहू

साजा में चलेगी कमल की कलम अधिकारी जनहित की कार्यों को दे तवज्जो --- ईश्वर साहू

साजा में चलेगी कमल की कलम अधिकारी जनहित की कार्यों को दे तवज्जो --- ईश्वर साहू


  
मेघू राणा बेमेतरा/साजा।छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा साजा के विधायक ईश्वर साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय साजा के जनपद कार्यालय सभागार में आयोजित प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए समीक्षा बैठक में कहा कि अब अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन की मनसा अनुसार कार्य करना होगा जनता के लिए शासकीय योजनाएं सरकार तैयार करती है लेकिन निरंतर शिकायतें आ रही है कि उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है यह चिंतनीय विषय है अब तक जो हुआ सो हुआ लेकिन अब कमल की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है और साजा में जनता ने मुझे इस सरकार का हिस्सा बना दिया है मेरी अपेक्षा है जन भावनाओं के अनुसार सरकारी तंत्र कार्य करें जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे यही सरकार की उद्देश्य है मेरे कार्यकर्ता बहुत ही सभ्य और सज्जनशील है वे जनता के कार्यों के लिए आपके पास आए तो उनका कार्य प्रमुखता के साथ होना चाहिए श्री साहू ने कहा कि पूर्व सरकार के जनप्रतिनिधियों की तरह डर भय निर्मित करना मेरी आदत में नहीं है लेकिन जनता की उपेक्षा मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब साजा में सट्टा जुआ अवैध शराब बिक्री नहीं चलेगी ऐसे कार्य करने वालों के साथ किस तरह निपटना है वह अधिकारी समझे उन्होंने यह भी कहा कि अब शासन तंत्र अपनी पूर्व की मानसिकता को बदल ले और सरकार की मनसा अनुसार चले इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्य से संबंधित विभिन्न अधिकारियों की कार्य योजना को जाना।
  
साहू ने कहा कि अब साजा में विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा इसमें प्राथमिकता मुझे तय करनी है जनता के अनुरूप और उनकी अपेक्षाओं पूर्ति हो सके इस दिशा में मेरा कम बढ़ेगा बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि अधिकारी और जनता के बीच सही संवाद हो कार्यकर्ताओं की शिकायत ना हो क्योंकि कार्यकर्ता संगठन की एक कड़ी है बैठक में साजा के एसडीएम विश्वास राव मास्के गोवेन्द्र पटेल जिला पंचायत सभापति मूलचंद शर्मा भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य ,नथमल कोठारी बल्लू साहू मंडल अध्यक्ष ईश्वर पटेल ज्वाला सिंह राजपूत हरिशंकर टावरी, मनोज वर्मा अधिवक्ता,राजेश सिंह ठाकुर रोहित सिंह राजपूत प्रेमलाल साहू सोनू वर्मा सोनू पटेल नारद वर्मा जनपद सदस्य हीरालाल साहू गौतम वर्मा जनपद सदस्य परमेश्वर वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष बेमेतरा राजेंद्र ठाकुर पुन्नी पटेल विनोद शर्मा चंद्रशेखर साहू प्रेमलाल वर्मा लोकनाथ पटेल लोकू राम सतीश जैन महेश्वर मानिकपुरी सहित अधिकारी कर्मचारी एवं थाना प्रभारी साजा तहसीलदार साजा अंबर गुप्ता रमेश शर्मा अनुभागीय अधिकारी लोग निर्माण विभाग, उमाकांत सुकदेवे अनुभागीय अधिकारी जल संसाधन, प्रकाश मेश्राम जनपद सीईओ, रविंद्र रतन बंजारे अनुभागीय अधिकारी आर्यस टीकम वर्मा पंचायत इंस्पेक्टर मौजूद रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3