सदाविप्र समाज सेवा संस्थापक एवं दिव्या गुप्त विज्ञान के प्रणेता समय के सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
खरोरा __सदविप्र समाज सेवा के संस्थापक एवं दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता समय के सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भव्य स्वागत हुआ | सदविप्र समाज सेवा के अध्यक्ष आचार्य हेमंत जी ने बताया की सदगुरुदेव जी 2 जनवरी से 3 जनवरी तक शिवरीनारायण नारायण प्रवास में रहेंगे तत्पश्चात 04और 05 जनवरी को पंडरिया में कार्यक्रम होगा और उसके बाद 6 और 7 जनवरी को गुरुदेव जी का डोंगरगढ़ में होगा तथा 8 जनवरी को सदगुरुदेव जी का आशीर्वचन सदगुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में होगा उक्त कार्यक्रमों में आचार्य श्री ने समस्त जन को सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया है|
श्री रोहित वर्मा जी की खबर जी