छठ्ठी कार्यक्रम मे चपरीद पहुचें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब

छठ्ठी कार्यक्रम मे चपरीद पहुचें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब

छठ्ठी कार्यक्रम मे चपरीद पहुचें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब

छठ्ठी कार्यक्रम मे चपरीद पहुचें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब


खरोरा;- आरंग विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब बुधवार को चपरीद गॉव पहुचे। जहाँ हितेश साहू के चाचा को प्रथम पुत्र प्राप्ति पर आयोजित छट्ठी कार्यक्रम मे शामिल होकर नवजात शिशु को अपना आशीर्वाद प्रदान किये। विधायक के आगमन से गदगद होकर पूरे परिवार ने जोरदार अथिति सत्कार किया। नवजात शिशु को गोद मे लेकर उनके साथ फोटो भी खिचवाया। भाजपा कार्यकर्ता व ग्राम वासी भी गुरु खुशवंत साहेब की आने की सूचना मिलते ही इक्क्ठा हो गये और जोरदार स्वागत किये। चपरीद गॉव वालों ने विधायक को 22 जनवरी को आयोजित मड़ई मे आने का निमंत्रण देकर शामिल होने का अग्रह किये।

आरंग के नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब बहुत ही मिलनसार होने के कारण क्षेत्र मे और अधिक चर्चित हो रहें है। वे हर वर्ग के लोगो के साथ बड़े ही आत्मीयता से मुलाक़ात करते हैँ जिस कारण लोग उनसे प्रभावित रहते हैँ। शायद इसी लिए क्षेत्र के लोग उनको द बॉस गेम चेंजर भी कहने लग गये हैँ। इस कार्यक्रम मे पूर्व विधायक संजय ढिढी वरिष्ठ नेता के के भारद्वाज संदीप जैन सालिक साहू बेदराम खुटे भी साथ मे शामिल हुए।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3