श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन महासभा सेक्टर 6 भिलाई में ण्मोकार महामंत्र सवा लाख जाप मंत्र अनुष्ठान ण्मोकार महामंत्र विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ 29 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक पावन मंगल गणिनी सौभाग्यमति माता जी ससंघ विधानाचार्य पूज्य माता जी ससंघ के चरण स्पर्श कर शत् शत् नमन एवं वंदन कर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी ने चरण पखार कर आशीर्वाद लिया
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन महासभा सेक्टर 6 भिलाई में ण्मोकार महामंत्र सवा लाख जाप मंत्र अनुष्ठान ण्मोकार महामंत्र विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ 29 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक पावन मंगल गणिनी सौभाग्यमति माता जी ससंघ विधानाचार्य पूज्य माता जी ससंघ के चरण स्पर्श कर शत् शत् नमन एवं वंदन कर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी ने चरण पखार कर आशीर्वाद लिया
और कहा कि 17 वर्ष की उम्र में घर को त्याग कर दिया 26 वर्ष की उम्र में माता जी को उन्हें उपाधि प्राप्त हुई माता जी ने जैन धर्म को पुरे देश में घुम घुम कर जैन धर्म का संदेश दिया
आपके समाज सेवा के उत्थान हेतु किये गये कार्य के लिए मिनीस्ट्री आफ़ कारपोरेट अफेयर्स भारत सरकार द्वारा का भारत गौरव रत्न प्रदान किया गया विजय बघेल जी ने कहा कि इस पवित्र आत्मा का आगमन ईश्वर के रूप में हुआ इनके चरणों में प्रणाम करता हूं जैन समाज के भवन में आने का अवसर मुझे मिला जब भी मुझे सुचना मिलतीं है मैं आता हूं पुरा जीवन आप की कितनी कठीन तप साधना है जैन समाज की है कल रत्न मुनि जी की प्रथम पुण्यतिथि थी वह पहुंच कर मैंने आशिर्वाद लिया जब तक इनका आशिर्वाद नहीं मिलता मानव जीवन के लिए जीवन सफल नहीं होता जीव हो पशु हों एक दुसरे के लिए काम आए ऐ सम्मान बहुत छोटा है दिल आत्मा से समान है आप ईश्वर के करीब होते मै सौभाग्य शाली हूं की मुझे आशिर्वाद मिला जीवन परी पुर्ण रहें
परमपूज्य आर्यिका शिक्षा मति माता परमपूज्य आयिर्का संक्षेप मति माता जी परमपूज्य सुल्लिका साक्षात माता जी परमपूज्य सुल्लिका समक्ष मति माता जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इस अवसर पर ,पारसनाथ दिगंबर जैन ,मंदिर के अध्यक्ष प्रशांत जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन ,सोमेश बाकलीवाल ,जितेन्द्र जैन ,साकेत जैन, सिंपी जैन ,संजीव जैन ,एवं बड़ी संख्या में जैन समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे