बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती पर आयोजित पंथी प्रतियोगिता में पहुँचे :योगेश तिवारी
बेमेतरा विधानसभा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में ग्राम बिरोदो में पंथी प्रतियोगिता मे शामिल हुए किसान नेता
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा बिरोगा मे आयोजित पूज्य गुरु बाबा घासीदास के 267वीं जयंती के अवसर पर पर पंथी प्रतियोगिता में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्यअतिथी के रुप पहुँचे और ईस अवसर पर किसान नेता ने कहाँ प्ररम पुज्य बाबा की जंयती पर जगह जगह समाज के भाई बहेनो के द्वारा पंथी दिखाई जाती है वो सिर्फ़ पंथी ही नहीं । पंथी के माध्यम से प्रम पुज्य बाबा गुरू घासीदास बाबा की संदेशों को आम जन तक पहुँचाने का सबसे अच्छा माध्यम आज के ईस युग में आम जन मानस को बाबा के विचारों से अवगत कराने का सब से अच्छा माध्यम है । ईस अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई और पंथी प्रतियोगिता हमेशा आयोजित होना चाहिए ऐसे प्रतियोगिता से युवाओं में परम पूज्य बाबा जी के संदेश को समझने और जाने का अवसर मिलेगा ऐसे आयोजन के लिये सभी आयोजन समिति के सदस्यों को बहुत बहुत बधाई ।आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर गांव में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए। वही जगह-जगह समाज के लोगों की ओर से स्वल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि गुरु के संदेश आज के संदर्भ में ज्यादा प्रासंगिक है । बाबा ने उस समय के समाज में प्रचलित ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया। मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया । बाबा की यही भावना को बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी शामिल किया है । आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है ।
आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग व प्रतिनिधि हुए शामिल
आज के कार्यक्रम सरपंच सालनी अरुण नोरके, किशुनलाल साहू उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल बेरला, उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ धमधा, उदय साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत बिरोदा, सतनामी समाज अध्यक्ष दुकालू नोरके,उपाध्यक्ष मूलचंद बंजारे, सचिव सुखचंद टंडन, रूपराम गेंडरे, जालम बंजारे, ईश्वर नोरके, अमृत नोरके, लाला निषाद बीजेपी कार्यकर्ता, दुकलहा बारले, भागवत नोरके।मे रवि गडपाले, सौरभ मिश्रा, नीलकंठ पटेल, पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा, नेरेश बलराम बंजारे, यशवंत, आदि उपस्थित थे।