तिल्दा नेवरा। पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में, अयोध्या में भगवान श्री राम कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मावली माता मंदिर समिति द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन
पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में, अयोध्या में भगवान श्री राम कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मावली माता मंदिर समिति द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है जो कि 22 जनवरी तक जारी रहेगी। मंदिर प्रांगण में 20, 21 और 22 को तीन दिवसीय पूजन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं 22 जनवरी को समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।
साथ ही मावली माता मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि 7 जनवरी दिन रविवार को झांकी के माध्यम से बस्ती में अक्षत वितरण का कार्यक्रम होगा। 20 जनवरी को बस्ती में कलश यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा,उसके उपरांत महिलाओं या समिति के सदस्यों द्वारा भजन कार्यक्रम किया जायेगा। 21 जनवरी दिन रविवार को 2 बजे के बाद से समिति के सदस्यों द्वारा सेवा अथवा भजन का कार्यक्रम किया जायेगा।
साथ ही 22 जनवरी दिन सोमवार को भजन, सुन्दरकाण्ड पाठ और शाम को प्रसादी के रूप में यथासंभव भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।