हर घर पहुंचा अयोध्या का निमंत्रण ,पुण्य अक्षत लिए हर घर पहुंचे भक्तो की टोली ,गांव में मना उत्सव: पूरे गांव में गूंजे जय श्री राम के नारे
खरोरा: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम का का हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खरोरा से लगे ग्राम केसला में निमंत्रण रूपी अयोध्या से आए पुण्य अक्षत हर घर में दिया गया अयोध्या से आए पुण्य अक्षत को धूमधामबाजे गाजे से लाकर केशला के मां परमेश्वरी मंदिर में रखा गया था
जहा आज सुबह पूजा पाठ करके भक्तो की टोली जिसमे महिला, पुरुष, युवा वर्ग सहित ग्राम वासी बड़े धूमधाम से बाजे गाजे के साथ और श्री राम की भजन में हर्ष उल्लास के साथ हर घर में राम भक्तों की टोली ने भगवान राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया जिसमे पुण्य अक्षत और भव्य मंदिर श्री राम जी का चित्र हर घर में बड़े भक्ति भाव से भेट किया गया
संयोजक लक्ष्मण बोलबम देवांगन, सहसंयोजक शिवलाल देवांगन,कामता देवांगन,लोमश देवांगन,राजेश चौहान, रामकुमार देवांगन , सरपंच द्रोपति विनोद देवांगन, वचन राठौर सेवकराम,तोषण यादव, आदर्श युवा संघ के देवेंद्र सिन्हा भुनेश्वर सारथी,,सूरज ,छगन,विक्की,दीपक, कृष्णकांत एवम मातृशक्ति के रूप मेंकौशील्या, सरस्वती, गिरिजा एवम समस्त ग्राम वासी की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर