श्रीराम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से हम सभी को लेना चाहिए प्रेरणा : योगेश तिवारी
बहिंगा में आयोजित समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित
मेघू राणा बेमेतरा: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमघट व बिरोदा में भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह आयोजित हुआ । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की सुख, समृद्ध की कामना किया। इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए। आने वाले पीढ़ियों को उनके गौरव गाथा बताएं ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके । निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है जो समाज को सदैव मिलता रहेगा,समय के साथ निषाद समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ रहा है । जब प्रभु श्रीराम को वनवास जाते समय गुहा निषाद राज ने उनकी अगवानी की और त्रिवेणी संगम पार करवाया।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण रहे उपस्थित
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अरुण नोरके, बोधिराम निषाद, लाला निषाद, दीनदयाल निषाद, नारायण निषाद, पंचूराम निषाद, मिट्ठू निषाद, हरीराम निषाद, बसंत निषाद, बिशाहु निषाद, नारद निषाद, राजेश निषाद, सीताराम निषाद, चंदन निषाद, सेवाराम निषाद, बालमुकुंद निषाद, दुर्गा निषाद, संतोष निषाद, महेन्द्र निषाद, जमघट से जनपद सदस्य धनेश यादव सूरज तिवारी सरपंच समीर तिवारी जी, उपसरपंच नारद बली, अध्यक्ष महेंद्र निषाद , उपाध्यक्ष रमेश निषाद, संचालक अभिमन्यु निषाद, सचिव नीलकंठ निषाद, कन्हैया, रामनाथ, रामाधार,दुकालू, मंगलू, रामचंद्र, सतरूहन, आनंद, सेवक, दिलीप, रामजी, रामस्वरूप, फागुराम, प्रेमलाल, जीवन आदि उपस्थित थे।