आनंद पब्लिक स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण
डौंडीलोहारा :- सम्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक छात्र/ छात्राओं को प्राकृतिक रूप से रूबरू करवाने हेतु बालोद वन परिक्षेत्र पर्यावरण पार्क में विजिट कराया गया। जिसमें अनेक वनस्पतियों के नाम तथा उनके उपयोग के बारे में बहुत ही विस्तार से वहां के अधिकारियों के द्वारा बताया गया।
पर्यावरण पार्क में बच्चों को घूमने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती हेमलता उइके एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं डौंडीलोहारा के परिक्षेत्र के अधिकारियों का विषय विशेष सहयोग रहा। लगभग 300 छात्र/ छात्राओं का जत्था शनिवार होने के कारण गतिविधियों में शामिल हुए। सम्मति एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी एवं पालक सलाहकार समिति के विशेष आज्ञा में यह भ्रमण कराया गया।