शानू नायक एम. ए .परीक्षा में प्रविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया
खरोरा;-पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से समाज शास्त्र में 1500/2000 अंक लेकर प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
शानू नायक आत्मज राजेश नायक माता श्रीमती वेद नायक पिता जी हायर सेकेंडरी मोहरेगा में व्याख्याता के पद कार्यरत हैं। अपने गांव का नाम रोशन करने वाले शानू नायक ग्राम धनसुली(बंगोली) के निवासी हैं । एम. ए.फाइनल में समाजशास्त्र में 2023 की परीक्षा में
-शानू नायक एम. ए.फाइनल में प्रविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर