सेन समाज युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारणी का होगा विस्तार
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज सेवा समिती के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि सेन समाज सेवा समिती के अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर सेन समाज युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारणी का जल्द ही विस्तार किया जाएगा।अध्यक्ष रिकेश सेन के मंशा अनुरुप कार्यकारणी में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज के आदर्शो को आत्मसात कर समाज कल्याण एवं सेवा की भाव रखने वाले युवाओं को स्थान दिया जाएगा।सेन समाज को मजबूती प्रदान करने अध्यक्ष रिकेश सेन प्रतिबद्ध हैं।युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा की सामाजिक विकास के क्रम में ऐतिहासिक रूप से सेन समाज के लोगों ने अपने प्रति जो विश्वास अर्जित किया है वह समाज की बड़ी धरोहर है।समाज के परम्परागत कार्य के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है।समाज की युवा पीढ़ी भी अन्य कौशल और व्यवसायों में अग्रसर हो रही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार परम्परागत कार्य के तरीकों में आ रहे बदलाव के अनुसार नई तकनीक को अपनाने में युवाओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगी तथा सेन समाज के लोग जो विकास की दौड़ में पीछे झूट गए हैं उनकी उन्नति के लिए भाजपा सरकार हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।