तिल्दा नेवरा। 17 जनवरी को कान्हा अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर के बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी शिकायत को लेकर युवाओं ने आक्रोश भी प्रकट किया था।
यह पूरा मामला एक्सपायरी दवाइयो को लेकर प्रकाश में आया था, बता दे की कान्हा हॉस्पिटल के अटैच में संचालित मेडिकल से एक साल की शिशु को एक्सपायरी दवाई दिया गया था जिसको लेकर यह पूरा मामला प्रकाश में आया।
मेडिकल और कान्हा बच्चों के अस्पताल में ताला लगाकर बंद करने की कार्यवाही में आज तिल्दा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उमा पैकरा, बीपीएम ममता सुनानी, तहसीलदार ज्योति मशियारे आदि उपस्थित थे।