पीएससी भर्ती में गड़बड़ी की जांच का स्वागत--- राकेश पाण्डेय/रविशंकर सोनी
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर -- पीएससी भर्ती में गड़बड़ी की जांच का स्वागत. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट ने बुधवार को पीएससी 2021 भर्ती में गड़बड़ी मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है।इस निर्णय का भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय एवं सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी ने स्वागत किया। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2021 भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद कायम है।
इसमें तत्कालीन पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी , राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो समेत कई अफसरों, कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार, अभ्यर्थियों का चयन संदेह में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था, लेकिन पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने नियुक्तियों की जांच न कराकर जायज ठहराने का कुतर्क कर सभी हदें पार कर दी थी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भतीॅ परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाई थी। चुनाव से पूर्व भाजपा ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि पीएससी में हुई गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराई जाएगी और मुख्यमंत्री साय ने यह निर्णय लेकर युवाओं की वादे पर खरे उतरे हैं।अब जल्द ही पीएससी भर्ती में गड़बड़ी करने वाले दोषी सलाखों के पीछे होंगे, पीएससी भर्ती में गड़बड़ी का सारा सच प्रदेश की जनता के सामने आएगा और न ए सिरे भर्ती प्रक्रिया किए जाने से योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा।