दल्ली राजहरा: गोंडवाना कल्याण समिति और छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ने मनाया गोंडवाना सांवली सम्मेलन

दल्ली राजहरा: गोंडवाना कल्याण समिति और छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ने मनाया गोंडवाना सांवली सम्मेलन

दल्ली राजहरा: गोंडवाना कल्याण समिति और छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ने मनाया गोंडवाना सांवली सम्मेलन

दल्ली राजहरा: गोंडवाना कल्याण समिति और छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ने मनाया गोंडवाना सांवली सम्मेलन


 गोण्डवाना कल्याण समिति और छत्तीसगढ़ गोण्डवाना गोण्ड महासभा तहसील ईकाई दल्ली राजहरा के संयुक्त तत्वावधान में गोण्डवाना सावली सम्मेलन 2024 गोण्डवाना भवन दल्ली राजहरा में 14 जनवरी रविवार को मनाया गया।गोण्डवाना के गायता तिरू० लक्ष्मी प्रसाद मंडावी जी और तिरू० मोती राम उइके जी के द्वारा प्रकृति शक्ति बड़ादेव और पुरखा शक्तियां जो दल्ली राजहरा के कण कण में विराजमान हैं उन शक्तियों को आह्वान कर गोंगो सेवा अर्जी बिनती कर गोण्डवाना की सतरंगी ध्वजा को फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि :-

 तिरू० - प्रेम लाल कुंजाम (छत्तीसगढ़ गोण्डवाना गोण्ड महासभा जिला बालोद) विशेष अतिथि तिरू० दुर्गा प्रसाद मंडावी जी (समाजिक कार्यकर्ता)तिर० आशा राम तुमरेकी जी (सहायक प्रबंधक राजहरा माईंस) तिर० सियाराम ध्रुव जी (सहायक प्रबंधक राजहरा माईंस) तिर० जितेन्द्र ठाकुर जी (प्रबंधक दल्ली प्लांट)तिर० दिलीप मंडावी जी (जुनियर मैनेजर रावघाट)
तिरू० राकेश कुमार ठाकुर (वरिष्ठ प्रबंधक दुलकी माईंस)
तिरू० संतराम मंडावी (अति. श्रम कल्याण अधिकारी) तिरू० डाक्टर प्रमोद ठाकुर जी (मुख्य चिकित्सक बीएसपी अस्पताल राजहरा)तिरू० डाक्टर ध्रुव
तिरू० कृष्णा गोंटी (समाजिक कार्यकर्ता)तिरू० दीपक सहारे (युवा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद)की गरिमा मय उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का लया लयोर के द्वारा अपनी पारम्परिक गोण्डी नृत्य रेलापाटा करते हुए परघाकर स्वागत सम्मान किया गया। सरिता कुंजाम, नीरज कुमार तितराम और गीतिका नुरूटी एवं महिमा उइके जो अभी वर्तमान में ड्यूटी ज्वाइन किए हैं भी सम्मान किया गया। खेल के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले पवित्र उईके, मोनिका नेताम, तामेश्वरी एवं प्रियंका को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में हायर एजुकेशन के लिए चयनित होनहार बच्चे सोम्या कोलामे,हार्दिक ठाकुर को सम्मानित किया गया एवं सेवा निवृत्त हुए समाजिक कार्यकर्ता तिरू० मुकुंद पडोटी और तिरू० मोती राम उइके का सम्मान किया गया। बच्चों की कला को निखारने के लिए समाज के द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रंगोली जुनियर कक्षा 01 से 10 तक में कु० काब्या सोरी प्रथम और चित्रकला में मनीष प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीनियर 11 से कालेज में रंगोली में सौम्या कोलामे प्रथम, उषा मंडावी द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। और चित्रकला में साक्षी मरकाम प्रथम, सौम्या कोलामे द्वितीय एवं उषा मंडावी तृतीय स्थान प्राप्त किया इन बच्चों को भी सम्मान किया गया l

छिन्द के पत्तों से कलात्मक और बहुत ही सुन्दर मनमोहक दो दो स्वागत द्वार बनाने वाले रूस्तम मंडावी और भीष्म पितामह कुंजाम ग्राम अड़जाल को भी उनकी कला के लिए सम्मानित किया गया l पल्लवी मरकाम, आरती सोरी, अंजली सोरी, निशिका ठाकुर, नमन ठाकुर और नीति उइके उनके ग्रुप और महारानी दुर्गावती सांस्कृतिक टीम भैसबोड़ के द्वारा गोण्डी संस्कृति से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। तिरूमाय मंजू प्रभाकर जी, केकती मंडावी जी, सुखवंतीन नेताम जी, गीता मरकाम जी , रमेश कुमार सोरी जी, दिलीप मंडावी जी, दिनेश गावड़े जी दुर्गा प्रसाद मंडावी जी गोण्डी धर्म संस्कृति के संबंध में अपनी बात रखते हुए समाज को संबोधित किया। डा० ध्रुव और डा० प्रमोद ठाकुर जी ने आदिवासियों के गिरते स्वास्थ्य और उससे बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए अपनी बात रखी।

कीर्ति लता उइके और छबीला कोमर्रा के द्वारा जल जंगल जमीन पर आधारित हसदेव बचाव के समर्थन में गीत और कविता की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि तिरू० प्रेम लाल कुंजाम जी ने मणिपुर की घटनाएं और देश में आदिवासियों के ऊपर हो रहे हमले जुल्म शोषण , अमानवीय कृत्य, समान नागरिक संहिता, कोल ब्लॉक, हसदेव बचाव, पुलिस के संरक्षण में जंगल कटाई पर अपनी बात रखी।

दिलीप कुमार सोरी अध्यक्ष छग० गोण्डवाना गोण्ड महासभा तहसील ईकाई दल्ली राजहरा और देवेन्द्र उइके अध्यक्ष गोण्डवाना कल्याण समिति के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम का संचालन राम चरण नेताम और अंजली सोरी जी के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश गंगराले,थनवार मंडावी, गजाधर उइके,लखन मंडावी, शेखर नेताम, भूषण मंडावी, भुनेश्वरी नेताम, ममता मंडावी, अनिता गंगराले, संगीता नेताम और उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3