गुहा जयंती के अवसर पर एकदिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम गाब्दा मे शामिल हूए विधायक दीपेश साहू

गुहा जयंती के अवसर पर एकदिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम गाब्दा मे शामिल हूए विधायक दीपेश साहू

गुहा जयंती के अवसर पर एकदिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम गाब्दा मे शामिल हूए विधायक दीपेश साहू

गुहा जयंती के अवसर पर एकदिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम गाब्दा मे शामिल हूए विधायक दीपेश साहू
 
विजेता खिलाड़ियों को बाँटे सील्ड और सम्मान राशि


मेघू राणा बेमेतरा: बेमेतरा जिले के ग्राम गाब्दा मे गुहा जयंती के सुअवसर पर एकदिवशीय कबडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे बतौर मुख्यातिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूएl सर्वप्रथम माननीय विधायक दीपेश साहू का श्री फल और साल भेटकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया l तत्पश्चात एकदिवशिय कबड्डी प्रतियोगिता मे विजेता उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सील्ड और सम्मान राशि भेटकर सम्मान किया गया l साथ ही आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का भी श्री फल,साल और सील्ड भेटकर सम्मान किया गयाl

एकदिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर सेवन सितारा बीरोदा के खिलाडीओ को मिला वही द्वितीय स्थान न्यू सूर्या दल कोटा,तृतीय इनाम जय बजरंग दल गब्दा, चतुर्थ इनाम दारगांव को प्राप्त हुआ l इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पोषण वर्मा, राजू देवांगन, परमेश्वर साहू, विजेता खिलाडी गण एवं ग्रामवशी मौजूद रहे l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए विधायक दीपेश साहू एकदिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खूब सराहना किये l साहू नें कहा की खेल के प्रति आज के युवाओं को जोश और उत्साह बने रहे l सब मिलकर इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन हमेसा करते रहेl खेल हमारे आने वाले भविष्य तय करते है lखेल हमें अपने जीवन मे अनुसासन सिखाता है l इसलिए सभी व्यक्तियों को जीवन मे खेल जरुरी हैl जीवन मे सबसे बड़े चीज है अनुसासन l खेल के क्षेत्र मे सबसे बड़े चीज है अनुसासन l खेल से माध्यम से सामाजिक वातावरण भी बना रहता है l 
साहू नें प्रथम स्थल हासिल करने वाले बीरोदा के खिलाड़ियों की प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय हैl कहा की आज ग्रामीण स्तर मे अच्छा प्रदर्शन किया आने वाले समय मे निश्चय ही निश्चय ही नहीं राष्ट्रीय स्तर मे बीरोदा गांव के खिलाडी एक दिन अपना लोहा मनवायेगा lसम्बोधन के समापन मे समस्त ग्रामवशियों को गुहा निषद जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषिय किये l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3