मेरी झोपड़ी के भाग आज खिल जाएंगे राम आएंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खिल जाएंगे राम आएंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खिल जाएंगे राम आएंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खिल जाएंगे राम आएंगे
 

दल्ली राजहरा वार्ड नंबर 2 में भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह के अगवानी में वार्ड के मात् शक्तियों के द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के विशाल मंदिर में रामलला के 22 जनवरी 2024 को स्थापना के अवसर पर 4 जनवरी से घरों घर अक्षत कलश के साथ निमंत्रण पत्र बाटा जा रहा है l 

दल्ली राजहरा में धार्मिक नगरी झलमला के मां गंगा मैया प्रांगण से 23 दिसंबर को आए हुए अक्षत कलश का नगर भ्रमण पर बाद भगवान राम मंदिर से 28 दिसंबर को दल्ली राजहरा और चीखलाकासा के पूरे वार्ड में वितरण किया गया था l अक्षत कलश का तीन दिन तक विधिवत पूजा अर्चना के बाद 4 जनवरी से मात् शक्तियों के द्वारा भगवान राम की भजन कीर्तन के साथ अक्षत निवेदन पत्र और अयोध्या में बनने वाले भगवान रामलला की मंदिर का चित्र के साथ घरों घर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है l निमंत्रण के साथ 22 जनवरी शाम को अपने घरों पर दीपावली की तरह दीप कलश विद्युत सज्जा करने की अपील की जा रही है l 

दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 2 के ही शिव मंदिर रामनगर चौक के पास मात् शक्तियों के द्वारा सुबह 11:00 बजे से 1:00 तक भजन कीर्तन हवन का कार्यक्रम रखा गया है तथा दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा l अक्षत कलश वितरण के लिए वार्ड के मातृशक्ति श्रीमती नीलम शर्मा, सीमा शर्मा ,रेखा यादव ,बबीता सिंह ,सुनील सिंह, गुणवती ,केवड़ा ठाकुर, प्रीति जायसवाल, रीना जायसवाल, शशि यादव ,किरण शर्मा ,धानमाती देवी एवं राजकुमार यादव उपस्थित थे l


श्री भोजराम साहू जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3