गंगा आरती में शामिल हुए धर्मस्व पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अन्य रामोत्सव राजिम कल्प कुंभ मेला का हुआ भव्य आगाज

गंगा आरती में शामिल हुए धर्मस्व पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अन्य रामोत्सव राजिम कल्प कुंभ मेला का हुआ भव्य आगाज

गंगा आरती में शामिल हुए धर्मस्व पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अन्य रामोत्सव राजिम कल्प कुंभ मेला का हुआ भव्य आगाज

गंगा आरती में शामिल हुए धर्मस्व पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अन्य रामोत्सव राजिम कल्प कुंभ मेला का हुआ भव्य आगाज


अमन ताम्रकार, रायपुर,राजिम। छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में आयोजित माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक रामोत्सव राजिम कुंभ (कल्प) मेला का भव्य शुभारंभ 24 फरवरी शनिवार से हो गया. इस कल्प कुम्भ का भव्य शुभारंभ आचार्य महामण्डलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रम्हर्षि रामकृष्णनंद जी महाराज की उपस्थिति में हुई। समारोह की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, वही विशेष अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू उपस्थित थे. साथ ही राजिम पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेखा जीतेन्द्र सोनकर, , गरियाबंद अध्यक्ष मो. अब्दुल गफ्फार मेमन भी उपस्थित थे.सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने राजीवलोचन मंदिर पहुंचकर पूजाj अर्चना की और सभी प्रदेशवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की. तत्पश्चात वे सभी गंगा आरती में शामिल हुए. जिसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर 15 दिवसीय इस भव्य मेले का दीप प्रज्वलन कर उनका विधिवत शुभारंम किया साथ ही मंच मे उपस्थित ब्रम्हर्षि रामकृष्णनंद जी महाराज का चरण पादुका पूजन करते हुए संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही उन्होंने संतो के चरणों को प्रणाम करते हुए राजिम कल्प कुम्भ को सफल होने के लिए आशीर्वाद माँगा. 

इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि सभी संतजनों सहित श्रद्धालु भक्तो का प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया.धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहाकि रामलला के आगमन के बाद, रामलला के ननिहाल में पुरानी वैभव और पुरानी प्रतिष्ठा के साथ राजिम कल्प कुम्भ का भव्य शुभारंम हो रहा. उन्होंने कहाकि हमारे पूर्व के शासन काल में इस राजिम मेले की भव्यता को और अच्छा करने कानून बनाकर इसके लिए अलग बजट बनाया ताकि यह यथावत चलती रहे. इतिहास को समृद्ध करना हम सभी का कार्य है, लेकिन कुछ लोगो ने इसे कम करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. जनता ने उन्हें सबक सिखाया. राजिम प्रभु राम का ननिहाल है, राम वन गमन पथ है. संतो के बिना राजिम कल्प कुम्भ अधूरा है, इस वर्ष की भव्यता पिछले बाकि वर्षो की अपेक्षा और अधिक है. उन्होंने कहाकि धर्म है तों देश है.अभी का युग धर्म जागरण का युग है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए उनके कल्याणकारी कार्य को जनता के बीच रखा.

राजिम कुंभ कल्प मेला में राष्ट्रीय संत पूज्य असंग देव  साहेब लखीमपुर खीरी, महंत रामसुंदर दास जी महाराज अध्यक्ष राजीवलोचन मंदिर, स्वामी राजीव लोचन  महाराज, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती , संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, महात्यागी बालयोगेश्वर रामबालकदास महाराज डौण्डीलोहारा, संत गोवर्धनशरण महाराज सिरकट्टी, ब्रह्मचारी इंदुभवानंद महाराज शंकराचार्य आश्रम, महंत सर्वेश्वर दास महाराज, महंत राजेश्वरानंद  महाराज, संत युधिष्ठिर लाल महाराज सदाणी दरबार, दण्डी स्वामी सच्चिदानंदतीर्थ महाराज बिलासपुर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन नवापारा सेवा केन्द्र, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी हेमा बहन जी राजिम सेवा केन्द्र, संत विचार साहेब , स्वामी अखिलेशा नंद महाराज, कान्हा महाराज, विजेंद्र जी महाराज, कबीर आश्रम नवापारा सहित विशिष्ट साधु-सन्तों की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3