विकसित राष्ट्र बनाने मिल का पत्थर साबित होगा बजट __श्रीवास

विकसित राष्ट्र बनाने मिल का पत्थर साबित होगा बजट __श्रीवास

विकसित राष्ट्र बनाने मिल का पत्थर साबित होगा बजट __श्रीवास

विकसित राष्ट्र बनाने मिल का पत्थर साबित होगा बजट - श्रीवास


भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र श्रीवास ने संसद में प्रस्तुत मोदी सरकार के वर्ष 2024 -25 के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा की यह विकसित भारत का बजट है,जिससे देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित भारत का आव्हान किया है इस आव्हान को साकार करने की की दिशा में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट गरीबों,महिलाओं ,युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है देश की जनता ने देखा है की हमारी केंद्र सरकार ने इन 10 वर्षो में देश के सर्वांगीण विकास और जन जन की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है,पिछले 10 वर्षो में 25 करोड़ गरीबों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी मिली है,1 करोड़ 40 लाख युवाओं को रोजगार मूलक कार्यो की ट्रेनिंग दी गई हैं,इस अवधि में लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है साथ ही मेक इन इंडिया और स्टार्टअप को बढ़ावा देने की प्रावधान से युवाओं को राहत और बेहतर जीवन का अवसर ,डिजिटल इंडिया को साकार करते हुए वैधुतिक उपकरण जैसे मोबाइल ,कंप्यूटर के दामों में भारी कमी का प्रावधान किया है।इसी का परिणाम है की इन वर्षों में भारतीयों की औसत वास्तविक आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3