तिल्दा नेवरा। स्टेशन रोड बनिया पारा स्थित प्राचीनश्री राधाकृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार (स्थापना ) का 10वा स्थापना दिवस 05 फरवरी को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
मंदिर समिति के सरक्षक महेश अग्रवाल सपत्नीक उपस्थित होकर उनके द्वारा सुबह 11 बजे श्री लड्डू गोपाल जी का अभिषेक ,पूजा ,हवन,भोग एवम् आरती किया गया , जिसमें मंदिर परिवार के सभी लोग शामिल हुए आरती के पश्चात आम लंगर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया, मंदिर परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर महिला मानस मंडली के द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया।
संध्या 7 बजे श्री श्याम भजन बाल समिति नेवरा के सदस्यों ने अपने सुमधुर श्याम भजनों से सभी धर्मप्रेमियों को मन मंत्रमुग्ध किया।