दल्ली राजहरा: संकुल नयाबाजार एवं पुरानाबाजार में शिक्षकों की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पुरानाबाजार संकुल मे किया गया

दल्ली राजहरा: संकुल नयाबाजार एवं पुरानाबाजार में शिक्षकों की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पुरानाबाजार संकुल मे किया गया

दल्ली राजहरा: संकुल नयाबाजार एवं पुरानाबाजार में शिक्षकों की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पुरानाबाजार संकुल मे किया गया

दल्ली राजहरा: संकुल नयाबाजार एवं पुरानाबाजार में शिक्षकों की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पुरानाबाजार संकुल मे किया गया


दल्ली राजहरा: संकुल नयाबाजार एवं पुरानाबाजार में शिक्षकों की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पुरानाबाजार संकुल मे किया गया।

मुख्यअतिथि के रूप में  टी आर रानाडे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सेवानिर्वित्त शिक्षकों में भारत राम चुरेन्द्र (प्र .पा.)मा .शा. पुरानाबाजार, श्री शंकर लाल रावटे जी(प्र. पा.) लेबर कालोनी, ,श्रीमती कुंती जयवन्ते जी(प्र. पा.)पुरानाबाजार,श्रीमती अम्बिका उइके जी (प्र. पा. )प्रा शा .नयाबाजार, श्री बलिराम पिस्दा जी (भृत्य) मा. शा .नयाबाजार आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की सुरूआत माँ शारदे के तैल चित्र पर पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ। 

श्रीमती सविता जंघेल, श्रीमती इंदु देवांगन ,श्रीमती दीप्तिपांडेय, श्रीमती जयंत्री ठाकुर,श्रीमती ममता घराना,  योगेंद्र नाथ देवांगन,श्रीमती रेणुका उइके, श्रीमती कोमल राव,संगीता ठाकुर,ज्योति सिंग, भोजराज साहू, धनसिंग यादव, ,सदानंद भुआर्य,टेमेंद्र भुआर्य, तमेंद्र साहू, पुकेश्वर देशमुख, मुकेश कोर्राम, सोनी कुरपाल, नीलम भुआर्य, विनीता भुआर्य खरे, रेखराज सार्वा,नमिता साहू,राजेश्वरी सोनगेर,साधना मानकर,गुंजा देवांगन, संगीता तिर्की, घनश्याम साहू, प्रधान सिंह कोरेटी ,निषाद सर,रितेश मंडावी,श्याम कुमार जाटवर, ताराचंद निषाद ,संकुल समन्वयक राजमल जैन एवम रोहित सोनगेर आदि ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीवन परिचय एवं उनके शिक्षकीय उपलब्धि के बारे में बताई बातों को सुना। श्री टी आर रानाडे जी संकुल प्राचार्य जी ने सेवानृवित्त शिक्षकों के बारे में अपने विचार रखे।

शिक्षक बच्चो को शिक्षित करे,उनको ज्ञान देवें,उनको प्रगति की ओर ले जाएं, ऐसा उनके द्वारा उदबोधन स्वरूप कहा गया।मंच संचालन सदानंद भुआर्य सर् द्वारा किया गया।अंत मे ममता घराना मैडम जी के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3