तिल्दा नेवरा। साइकिल वाले सरपंच के नाम से पूरी जनपद में जाने जाते हैं लक्ष्मण गिरी गोस्वामी
गांव वालों के लिए सिर्फ सरपंच ही नहीं,पोस्टमैन और डिलवरी वाहक भी
घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं की देते हैं जानकारी
तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत सिनोधा में रहने वाले सरपंच लक्ष्मण गिरी गोस्वामी साइकिल वाले सरपंच के नाम से पूरी जनपद में जाने जाते हैं। सुबह होते ही गांव के लोगों से मिलना प्रारंभ कर देते हैं और ग्रामवासियों के लिए पोस्ट ऑफिस जाना, किसी समान को पास के शहर तिल्दा से लाना लेजाना करने का भी कार्य करते हैं। दिन भर साइकिल में गांव के गलियों में घूमते रहते हैं।
सुखन साहू, गांधारी वर्मा ने बताया कि सरपंच पेंशन की राशि को भी तिल्दा बैंक से पता लगाते रहते हैं और आते ही हमको बता देते हैं। वही गांव के परमोदी कुमारी बताया कि सरपंच लक्ष्मण गिरी ने पेनकार्ड बनाने में मदद की और पोस्ट ऑफिस से लाकर भी दिया। गांव के टेलर राहुल निषाद ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा की योजना से सरपंच लक्ष्मण गिरी ने बताया और योजना का आवदेन करने में मदद भी की।
सरपंच लक्ष्मण गिरी ने बताया कि गांव के वृद्ध महिला पेंशन के जानकारी के कई किलोमीटर तक पैदल चलकर राशि की जानकारी लेने जाया करती थी, जिसके बाद से मैने निर्णय लिया की गांव के हर व्यक्ति की मदद करने का कोशिश करूंगा, इसलिए चाहे कोई भी शासकीय योजना हो या कोई भी जानकारी हर घर में जानकारी हो यह कोशिश रहती है।