दल्ली राजहरा प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत "न्योता भोज" का आयोजन देवी प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि में किया गया
प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार "न्योता भोज" का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रामकिशोर प्रसाद द्वारा अपने पत्नी स्वर्गीय मीना देवी प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि में किया गया। जिसमे न्योता भोज कार्यक्रम में बच्चो एवं अतिथियों को भोजन परोसा गया।
भोजन में विशेष खीर,पूड़ी,चांवल, दाल एवं सब्जी बनाया गया। कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती शीला खांडेकर, अभिलाषा ,राजेश्वरी सोनगेर, साधना मानकर,दीप्ति पांडे,रेखराज साहू,तुमेन्द्र कुमार साहू,सावित्री ,द्रोपती, बबीता,निर्मला, उमा,केसरी,संकुल समन्वयक नया बाजार राजहरा राजमल जैन , संकुल समन्वयक पुराना बाजार राजहरा रोहित सोनगेर एवं शाला विकास समिति के सदस्य गण सम्मिलित हुये।