तिल्दा नेवरा। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत आज तुलसी अंडर ब्रिज के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंत्री टंक राम वर्मा विशेष रुपए उपस्थित हुए
41 हजार करोड रुपए की रेल परियोजना अंतर्गत 554 विभिन्न रेलवे स्टेशनों के पुनरविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शिलान्यास एवं उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया।
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास शिलान्यास और 83 रोड ओवर ब्रिज , अंडरपास का उद्घाटन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ, जिसमें तिल्दा के समीपस्थ ग्राम तुलसी अंडरपास का भी शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए, साथ ही इस अवसर पर ग्राम बहेसर एवं तुलसी के शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए एवं प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुए।