तिल्दा नेवरा वार्ड 19 में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज होगा समापन, विशाल भंडारे का आयोजन
तिल्दा नेवरा के वार्ड 19 पुरानी बस्ती तिल्दा में 1 फरवरी से जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज शाम समापन हो जायेगा, उक्त भागवत कथा के कथाकार पंडित राजीव नयन महाराज व संगीतकार संजीव नयन महाराज है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हो रही है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंच रहे है।
तिल्दा बस्ती के तिवारी परिवार द्वारा वार्षिक श्राद किया जा रहा है जिसके तहत उक्त कथा का आयोजन किया गया है जिसमे मां मावली माता मंदिर समिति, श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति तिल्दा नेवरा, ब्राम्हण समाज, सनातन धर्म प्रेमियों, सहित तिल्दा बस्ती वासियों द्वारा सहयोग किया गया है।
आज 7 फरवरी की शाम कथा का समापन किया जायेगा,कथा समाप्ति के बाद यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जहां लोगो को बैठकर भोजन कराया जायेगा।
श्री दिलिप वर्मा जी की खबर