शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में बारहवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। कला संकाय, विज्ञान संकाय तथा गणित संकाय के बच्चों ने अपनी शाला में प्रवेश से आज तक के अनुभव अपनी अपनी बातें इस समारोह में रखे विद्यालय के समस्त स्टाफ भी आशीष वचन के शब्दों से बच्चों को उदबोधन दीये। अपने उदबोधन में प्राचार्य एम एल ठाकुर ने कहा कि, शिक्षा जीवन जीने की कला सिखाती है। केवल सरकारी नोकरी ही नही बल्कि एक होनहार इंसान बनाने के लिए शिक्षा ही आधार है। विद्यालय अनुशासन से तप कर बच्चे समाज को नई दिशा देने में सफल होता है। आज हमारा आशिष आपको संप्रेषित करते है, आप सब एक अच्छे इंसान बन कर समाज मे नाम कमाये तथा माता पिता का नाम रोशन करे।
कक्षा नवमी, दसवीं तथा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने यह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत मे कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं ने कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं को दीपदान करके विद्यालय से विदा लिए। कार्यक्रम के संचालन में कक्षा ग्यारहवीं के छात्राओं ने भूमिका निभाई।
रूपसिंह रावटे जी की खबर