‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में हुआ मानसिक स्वास्थ्य एवं करियर मार्गदर्शन पर चर्चा’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मानसिक स्वास्थ्य एवं करियर मार्गदर्शन हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान होने वाले मानसिक तनाव से बचने छात्र-छात्राओं को सुझाव दिए गए। मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने हेतु आर.पी.निषाद-सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी ने छात्रों को उपाय बताया। भूपेन्द्र कुमार-सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान ने छात्रों को टोल फ्री नम्बर 14416 की जानकारी दी जो 24x7 टेलीमेंटल काउंसलिंग की जा सकती है। करियर मार्गदर्शन सत्र में स्नातक के पश्चात के विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बताया गया।
जिसमें विशेष रूप से PSC और UPSC पर चर्चा किया गया जिसमें डॉ.ए.के.पटेल-सहायक प्राध्यापक, हिन्दी ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव साझा कर अंर्तमन भटकाव से दूर रहते हुए लक्ष्य साधकर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। भूपेन्द्र कुमार-सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान ने PSC तथा UPSC के सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। प्राचार्य-डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया तथा भविष्य में भी महाविद्यालय परिवार के सहयोग का आश्वासन दिया।