तिल्दा नेवरा। कपसदा स्थित फॉर्च्यून टीएमटी कंपनी में फर्नेस ब्लास्ट से एक मजदूर की मौत हो गई है वहीं दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं सिलतरा पुलीस पहुंची घटनास्थल।
आज दोपहर कपसदा स्थित फॉर्च्यूनर फॉर्च्यून मैटेलिक टीएमटी कंपनी में फर्नेस ब्लास्ट हुआ है, फर्नेश ब्लास्ट से कंपनी में हड़कंप मच गया, साथ ही ब्लास्ट इतना भयंकर था कि एक मजदूर के चीथड़े उड़ गए, साथ ही दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में सिलतरा पुलिस चौकी द्वारा जांच की जा रही है।
ब्लास्ट कैसे हुआ अभी पता नहीं चल पाया है, उक्त हादसे के बाद ग्रामीण काफी भड़के हुए हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा काफी लापरवाही बरती जाती है, मजदूरो की सुरक्षा का ध्यान कंपनी प्रबंधन नहीं रखता है, साथ ही यहां पर बता दें कि मृतक एवं घायलों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है की वे कहा के रहवासी है, बताया जा रहा है की मजदूर बिहार निवासी है।
साथ ही ब्लास्ट के बाद हड़कंप मचा हुआ है, कंपनी के मेन गेट को बंद कर दिया गया है एवं किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मामले में धरसीवां थाना के अंतर्गत आने वाले सिलतरा पुलिस चौकी द्वारा जांच की जा रही है, पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची हुई है।