10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचने बच्चों के लिए बीएसपी प्रबंधन करें बस की व्यवस्था: मुश्ताक अहमद
खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज एसडीएम सुरेश कुमार साहू के द्वारा बीएसपी प्रबंधन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की थी जिसमें स्थानीय प्रशासन, बीएसपी प्रबंधन और भारतीय मजदूर संघ शामिल हुआ ईस बैठक में बहुत सी बिंदुओं पर चर्चा होनी थी मगर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रथमिकता में सबसे पहले 17 तारीख से शुरू हो रहे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में डीएवी और निर्मला स्कूल के बच्चों को परीक्षा केंद्र एकलव्य स्कूल डौंडी को बनाए जाने पर एतराज़ जताया और कहा कि चूंकि अब समय नहीं है कि परीक्षा केंद्र में बदलाव किया जा सके इसलिए ईसके लिए सबसे बेहतर उपाय यह होगा कि बच्चों को परीक्षा केंद्र में आने जाने के लिए बीएसपी प्रबंधन बस की व्यवस्था करें चूंकि डीएवी स्कूल स्वयं बीएसपी का है तो बच्चे परीक्षा केंद्र में समय से पहुंचें तो ईसकी चिंता भी बीएसपी प्रबंधन को करनी होगी यह बीएसपी प्रबंधन जोकि महारत्न कंपनी है उसे अपने नियमित कर्मचारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में मुहैया करवानी है मगर बीएसपी प्रबंधन तो नान बीएसपी को छोड़िए बीएसपी कर्मचारियों से भी बच्चों के फीस के नाम पर अनुचित तरीके से मोटी रकम वसूलने में लगी हुई है ईस बैठक मुख्य महाप्रबंधक खदान की अनुपस्थिति में उपस्थित चिंताला श्रीकांत ने बातचीत कर बस व्यवस्था करवानें की बात कही है। तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने एसडीएम 18--01-2024 को खदान मजदूर संघ भिलाई के सचिव लखनलाल चौधरी के लिखे पत्र पर चर्चा में कहा कि संघ की मांग है कि दुलकी एवं कलवर नागुर के खदानों में राजहरा के श्रम संगठनों से भी श्रमिकों को कार्य पर रखा जावे जिससे राजहरा नगर के बेरोजगारों को भी रोजगार मिल सके जिसपर एसडीएम सुरेश कुमार साहू ने कहा कि जल्द ही राजहरा नगर के सभी श्रम संगठनों और कलवर समिति के साथ एक बैठक आयोजित कर आपसी सामंजस्य बना लिया जावेगा जिससे सबकों कार्य मिल सके।
चर्चा में आगे संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने कहा कि लंबे समय से डीएवी स्कूल प्रबंधन और बीएसपी प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से 2022-23 और 2023-24 को 2 करोड़ 3 लाख रुपए और 2 करोड़ 70 लाख रुपए नान बीएसपी बच्चों के लिए दिया गया है उसकी सही जानकारी दें और उन दोनों सत्र में नान बीएसपी के बच्चों से किसी भी कक्षा में किसी भी तरह की कोई फीस न लिया जाए। क्योंकि जिस तरह से बीएसपी प्रबंधन ईसका लिखित जवाब देने से बच रही है लगता है इन पैसों का भी बंदरबांट न हो गया हो, आज सत्र का अंतिम समय चल रहा है और पालकगण फीस जमा करने में असमंजस की स्थिति में है क्योंकि एक तरफ सीएसआर मद से मिली राशि और दूसरी ओर राज्य सरकार का स्पष्ट आदेश कि ट्यूशन फीस सिर्फ 10 माह का ही लिया जाना है उसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन और डीएवी स्कूल प्रबंधन 12 माह की ट्यूशन फीस ले रही है। और सबसे बड़ी बात कि ईनके द्वारा जानबूझकर इसमें देरी की जा रही है बैठक में जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहें हैं जानकारी ऐसे छुपा रहें हैं जैसे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला हो। आज की बैठक भी बेनतीजा समाप्त हो गई और एसडीएम सुरेश कुमार साहू ने 28 फरवरी को अगली बैठक रखी है ऐसी उम्मीद करते हैं कि उस बैठक में सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जावेगा और कलवर नागुर में श्रमिकों को कार्य पर रखने के संबंध में 07 दिन के भीतर बैठक बुलाई जाएगी। आज के बैठक में स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेश कुमार साहू, सीएसपी मैडम, तहसीलदार राजहरा और बीएसपी प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक राजहरा चिंताला श्रीकांत, पर्सनल अधिकारी एस रेड्डी एवं माईंस मैनेजर, लेबर आफिसर और भारतीय मजदूर संघ से अध्यक्ष राजहरा शाखा मुश्ताक अहमद, केन्द्रीय अध्यक्ष एम पी सिंग, सचिव लखनलाल चौधरी उपस्थित थे।