शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं मातृ पितृ दिवस पर बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में बसंत पंचमी तथा मातृ पितृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय में स्थित माँ सरस्वती मंदिर में पुजा अर्चना की गई। पूज्य भगवतावार्य पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के ज्ञान वृद्धि की कामना की गई। पूजन कार्यक्रम में पूर्व विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र निषाद एवं डालचंद जैन अपनी सहभागिता निभाये। साथ मे कुछ बच्चों के पूज्य पिता जी ने उपस्थित प्रदान किये। उपस्थित पालको का गुलाल व हार तथा श्रीफल भेंट कर स्वागत वंदन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य एम एल ठाकुर ने मातृ पितृ दिवस के संबंध में अपने उदबोधन में कहा, की माता पिता साक्षात ईश्वर के रूप है। प्रतिदिन प्रथम वंदन माता पिता का ही होना चाहिए, ब्रम्हा, विष्णु और महेश आदि देव है परंतु सृजन, पालन तथा संस्कार हेतु माता पिता ही श्रेष्ठ है।आज समाज मे माता पिता का स्थान सर्वोतम होने की आवश्यकता है। तभी हमारी प्राचीन संस्कृति में सुधार आयेगी। तथा श्रद्धा का संचार होगा। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभार टी एस लाउरिया ने की तथा कार्यक्रम का संचालन एल के तारेंद्र ने की प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
श्री रूपसिंह रावटे जी की खबर