टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का कल से शुभारंभ

टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का कल से शुभारंभ

टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का कल से शुभारंभ

टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का कल से शुभारंभ 


प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का कल दिनाक 23,2,24 दिन शुक्रवार से टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच प्रारंभ होने जा रहा है इस टूर्नामेंट में 105 खिलाड़ी अपना बल्ले और बॉल से जलवा बिखेरेंगे वही टीम ऑनर अपनी टीम को फायनल तक पहुंचाने में तत्पर मैदान में डटे रहेंगे मैच का शुभारंभ फटाके के विभिन्न आतिसबाजी से प्रारंभ होगी,विजेता टीम को 100000 एक लाख रुपए व उपविजेता को 61000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।।इस टूर्नामेंट में विशाल मोटवानी, डॉ अशोक ठाकुर एवम विनोद जैन जी का विशेष सहयोग रहा है।।साथ ही बीएसपी प्रबंधन,पुलिस प्रशासन, पत्रकार,मीडिया के तमाम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।।टूर्नामेंट में 7 टीमों ने हिस्सा लिया 
   टीम। ऑनर
1,सन्नी स्टार= सन्नी मोटवानी
2,एम जे वरियस=समर्थ लखानी
                           सौरव लुनिया
3,राजहरा इंडियन=सुशील कुमार ,नितेश क्षत्री,नितेश कुमार
4,आर जे यूनाइटेड=मिलन दावड़ा,गोलू शिवहरे,आशीष भारतद्वाज
5, द थंडर थ्री=अनिल कारड़ा,कुणाल कथुरिया,रिंकू पॉल
6, दल्ली इंडियन =महेंद्रन अप्पू,डोमन नेताम,दीपक सिंह
7,स्काई राइडर=आकाश कारडा,निखिल जयवंते,मयूर वाधवानी
खेलबों राजहरा फाउंडेशन के सदस्य इस प्रकार संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,रविश जैन,यश जैन है कमेटी आप सभी खेल प्रेमी को सादर आमंत्रित करती हैं इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3