महतारी वंदन योजना ,महिलाओं के लिए बड़ी सैगात _ डॉ मोना टुवानी
कल कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी द्वारा महतारी वंदन योजना को मंजूरी देना, छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात है।इसके तहत २.५ लाख से कम आय वाले परिवार की महिलाओं को हर महीने १००० रुपए के हिसाब से सालाना १२००० रुपए दिए जायेंगे। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए हमारे मुख्यमंत्री ये साबित कर दिया की हमने जो कहा वो किया। इसपर महिला मोर्चा महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने अपनी खुशी जाहिर की है एवम प्रधानमंत्री मोदी जी एवम मुख्यमंत्री श्री साय जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। डॉ टुवानी ने बताया की ,१ जनवरी २०२४ को जिन महिलाओं की उम्र २१ पूर्ण है ,से लेकर ६३ वर्ष तक की महिलाओं में ये लागू होगा । इसे विवाहित महिलाओं के साथ ही साथ विधवा एवम तलाक शुदा महिलाएं भी एक लाभ उठा सकेंगी।