अकॉउंट सीज़ और किसानों के साथ अन्याय के खिलाफ युवा कांग्रेस ने भारी हुंकार , फुका मोदी शाह का पुतला
दल्लीराजहरा युवा कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवम बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के निर्देशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवम भारतीय युवा कांग्रेस के लीगल बैंक खातों को सील को लेकर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में आज शनिवार 17 फरवरी को केंद्र सरकार के खिलाफ मोदी और शाह का नगर के हृदय स्थल जैन भवन में पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया...
इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशान्त बाला बोकड़े , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , पुर्व नपा उपाध्यक्ष रवि जायसवाल , महामंत्री विवेक4 मसीह , पूर्व एल्डरमैन महेन्द्रन अप्पू , अजय बंटी नोनहरे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकरता प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस ने पुतला दहन को ले कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ झूमा झटकी किया । युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बाला बोकड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमन्त्री घबरा गए है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनाव से ठीक पहले सील कर दिया है. प्रधानमंत्री ने पहले विपक्षी नेताओं के पीछे ED, IT, CBI को भेजा, कइयों को गिरफ्तार किया, राजनैतिक दलों को तोड़ा, और अब कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनावों के ठीक पहले फ्रिज कर दिया गया है, ये लोकतंत्र पर हमला है.
आज के इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला डौंडी ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश राज , महासचिव जसविंदर सिंह गिल , शोहेब राजा , जावेद खान , के आशीष , अदिभ , अभय बाम्बेश्वर , निहाल यूके , इंटक सचिव जोहान सिन्हा , के सिद्धार्थ , नरोत्तम यादव , संदीप चुरेन्द्र , योगेश्वर , मंजीत निर्मलकर , देव पटेल , यात्री ठाकुर , ज्ञानसिंह , शर्मा भैया , दीपक एवम बड़ी संख्या में कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सभी के मोदी योगी एवम भाजपा मुर्दाबाद के नारों के साथ ही किसानों संग अत्याचार बन्द करो , किसानों की मांग पूरी करो जैसे नारों से चौक गूंज उठा ।