तिल्दा नेवरा: संत निरंकारी मिशन आजादी के 76वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन मे 25 फरवरी रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया गया
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ‘जल संरक्षण’ तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित करना है।
इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संत निरंकारी मिशन तिल्दा नेवरा के सेवा दल द्वारा नेवरा के बन्नूबाई तालाब की साफ सफाई किया गया एवं जल स्त्रोतों के आस-पास सफाई का विशाल अभियान चलाया l
जिसमे वार्ड पार्षद देवादास टंडन मुख्य रूप में उपास्थित थे, और निरंकारी भवन के मुखी महात्मा सुंदरदास जेसवानी , राजेश दुमबानी, राजकुमार गिलानी , शीतल राजपाल, भारत आडवानी , सोनू रोहड़ा , दिलीप राजपाल, नीरज जेसवानी, आशु दुमबानी , लकी रांझानी, कृष्णा साहू , राम वाधवानी , अनुज वाधवा, अजय वाल्यानी, हरीश कृपलानी, विजय कृपलानी, आकाश गिलानी, और सरोज जेसवानी, रेखा दुमबानी, सिमरन रोहड़ा, महक जेठवानी एव समस्त सेवा दल के लोग शामिल थे।