खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में कल तीसरे दिन का पहला मैच स्काई राइडर और थंडर थ्री के मध्य खेला गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में कल तीसरे दिन का पहला मैच स्काई राइडर और थंडर थ्री के मध्य खेला गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में कल तीसरे दिन का पहला मैच स्काई राइडर और थंडर थ्री के मध्य खेला गया

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में कल तीसरे दिन का पहला मैच स्काई राइडर और थंडर थ्री के मध्य खेला गया


खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में कल तीसरे दिन का पहला मैच स्काई राइडर और थंडर थ्री के मध्य खेला गया।स्काई राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाए 7 विकेट खोकर वही 84 रन का पीछा करते हुए थंडर थ्री ने 9.3 ओवर में 85 रन मात्र 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए और इस मैच को थंडर थ्री 4 विकेट से जीत लिया थंडर थ्री के लेखु ने 6 बॉल पर 26 रन बनाए साथ ही अपने किफायती 2 ओवर में 1 विकेट भी लिया,इस अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लेखु को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

दूसरा मैच एम जे वारियर्स एवम आर जे यूनाइटेड के मध्य खेला गया जिसमें आर जे यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई यह रन टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर रन था एम जे वारियर्स ने 38 रन का पीछा करते हुए 39 रन मात्र 6.3 ओवर में ही बना लिए और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। एम जे वारियर्स की ओर से सर्वाधिक विकेट राजकुमार साहू ने 4 विकेट हासिल किया और राजकुमार साहू को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।पहले मैच के मुख्य अतिथि समाज सेविका गीतिका साहनी जी रही।।वही दूसरे मैच के मुख्य अतिथि महावीर चोपड़ा जी रहे।

अंपायर की भूमिका बादल तिवारी और शैलेंद्र व्यास ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभाया।। खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3