खरोरा: शास प्राथ शाला एवं पूर्व माध्य शाला बुडेरा के संयुक्त तत्वधान में वार्षिक उत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन

खरोरा: शास प्राथ शाला एवं पूर्व माध्य शाला बुडेरा के संयुक्त तत्वधान में वार्षिक उत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन

खरोरा: शास प्राथ शाला एवं पूर्व माध्य शाला बुडेरा के संयुक्त तत्वधान में वार्षिक उत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन

खरोरा: शास प्राथ शाला एवं पूर्व माध्य शाला बुडेरा के संयुक्त तत्वधान में वार्षिक उत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन


खरोरा: आज दिनाँक 09/02/2024 को शास प्राथ शाला एवं पूर्व माध्य शाला बुडेरा के संयुक्त तत्वधान में वार्षिक उत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। शास प्राथमिक शाला बुडेरा के सेवानिवृत प्रधान पाठक श्री रामकुमार कोसरिया का स्वागत के साथ उपहार भेट किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जसगीत, सुवा, करमा, राऊत नाचा,पंथी छत्तीसगढ़ी गीतों का मनमोहक प्रस्तुतीकरण रहा।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में सरपंच श्री पंकज कुर्रे, उपसरपंच योगेश साहू, समस्त पंचगण व शाला प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजा भरत साहू,  गैंद लाल यादव विधायक प्रतिनिधि के रूप में जय निषाद ,सुखराम साहू व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक व नरेंद्र दीवान शिक्षक एवं आभार श्री के. आर. वर्मा प्रभारी प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधान पाठक श्री टी आर वर्मा एवं समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक मयस्टॉफ का विशेष सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री लखेश्वर वर्मा शिक्षक द्वारा दिया गया।

श्री रोहित वर्मा जी खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3