दीपदान समारोह मे शामिल हुए संतोष कुमार यदु बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी शिवसेना उद्धव बालासाहेब
तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 04 केंवट पारा मे चल रहे श्री अखंड रामायण समारोह के दुसरे दिन दीप दान का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु हुए शामिल आयोजक समिति श्री सद् भावना मानस परिवार यदु का स्वागत सम्मान किया। मंच संचालक गौरीशंकर यादव ने कहा की केंवट पारा मे विगत 25 वर्ष से लगातार यह श्री अखंड रामायण समारोह का आयोजन करते आ रहे है । जिसमे छत्तीसगढ अंचल के मानस मंडली आपने सुंदर वेषभूषा साजसज्जा के साथ प्रभु श्रीराम चंद्र जी के पावन कथा प्रसंग मे सुंदर गुरतुर बोली के रामचरित मानस के व्याख्याकार व्याख्या करथे जेमा मानस प्रेमी भक्त बडी संख्या मे आकर कथा रसपान करथे।
संतोष कुमार यदु ने कहा की त्रिवेणी के संगम मे सुंदर आज ज्ञान गंगा भक्ती मे आप अऊ हम सब मिलकर के डुबकी लगवतहन यह और बार बार हम सब ल नइ मिलय आज हम सब के सौभाग्य हे जेन हमर भाचा राम के कथा मे मानस मंच मे आय हमर पहुना धरोहर मानस परिवार के जम्मो कलाकार भैय्या मन बड सुंदर गीत संगीत ले सराबोर कर दिस हम सबल राम नाम की लुट है लुट सके तो लुट वर्ना पश्तायेगा जब प्राण जाये गा छुट श्री सद् भावना मानस परिवार केंवट पारा के नगरवासी मन ल हृदय से अभार धन्यवाद आपहम सब के ऊपर परमात्मा राम के कृपा बने रहे ।