जुआ-सट्टा, अवैध शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ किया जायेगा सख्त कार्रवाई
फगुरम। चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर का रक्षित केंद्र में तबादले के बाद नव पदस्थ प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र के अवैध जुआ, सट्टा व शराब के कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रहे है।
उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत अब तक 3 लोगों को जेल भेजा गया है। वहीं रोजाना ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है। आगे कहा कि मैं जुआ-सट्टा, अवैध शराब से संबंधित कोई गलत कार्य नहीं होने दूंगा। ऐसे अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्यवाही किया जायेगा। क्षेत्रवासियों से भी अपील है कि वे अपराध नियंत्रण करने में सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के जनता के न्याय के लिए समर्पित रहेंगे। नव प्रभारी 2013 बैच के उप निरीक्षक है। फगुरम चौकी प्रभारी बनने के पूर्व वे डभरा थाना में 5 महीने तक कार्यरत थे।