स्कूल खंडसरा में एक दिवसी बौद्धिक स्पर्धा शाला उत्सव 2024 का हुवा आयोजन
खंडसरा: छात्र छात्राओं मे छुपी प्रतिभाओं को निखारने की मनसा को लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा में एक दिवसी बौद्धिक स्पर्धा शाला उत्सव 2024 का आयोजन कर विद्यालय में अध्यनरत अधिकांश विद्यार्थियो को प्रतिभागी बनाकर विज्ञान व सांस्कृतिक प्रभारी श्रद्धा चंद्राकर, अरविंद सोनी के निर्देशन में विज्ञान मॉडल निर्माण,निबंध लेखन ,भाषण , प्रश्नोत्तरी, रंगोली, चित्र चार्ट ,कुर्सी दौड़ जैसे प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें 256 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। वही करचुवा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक सुभाष पात्रे सहित विद्यालय के व्याख्याता महादेव प्रकाश कौशल,नीलम तिवारी ,नीरज कुमार पांडे मुख्य निर्णायक के रूप में रहे। जिन्होंने प्रदर्शन के आधार पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में चंद्रायण 3-11वीं दीपेश्वरी रोशनी यशोदा रामेश्वरी को पहला, चन्द्रायण3-9वीं दुर्गा संजू को दुसरा , श्वसन तंत्र-9वाँ प्रीति श्रद्धा शबीना तीसरा स्थान, रंगोली में ज्योति वर्मा पहला,रोशनी यशोदा दीपेश्वरी दुसरा, नेहा कल्याणी करुणा बिना तीसरा स्थान कुर्सी दौड़ में रोशनी प्रथम सबीना द्वितीय तथा हेमलता तृतीय स्थान प्रदान किया।
संस्था के प्राचार्य महेश साहू ने अपने भाषण में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा की छात्र जीवन में ही सर्वांगीण विकास करने का बीज बोया जाता है जो युवा अवस्था में पल्लवित होकर फल देता है हमेशा हर क्षेत्र में अव्वल होने का प्रयास होना चाहिए। आज के कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक वरिष्ठ शिक्षक अजय शर्मा थे , पंकज साहू, रोशन सिन्हा,,नीतू, कविता, गोदावरी, स्वाती सोनी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग सराहनीय रहा।