बेमेतरा:- कड़ी मेहनत और लगन से देवांगन समाज आगे बढ़ रहा है : विधायक साहू
मेघू राणा बेमेतरा बेमेतरा: जिले के देवांगन समाज द्वारा मंगलवार को देवरबीजा मे मां परमेश्वरी जयंती का आयोजन किया गया। जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू माँ परमेश्वरी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक साहू नें माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की l इस दौरान विधायक साहू ने समाज के बुजुर्ग, वरिष्ठ, युवाओं, महिलाओं एवं बधाों को मां परमेश्वरी के जयंती के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां परमेश्वरी की पूजा-अर्जना की कर आशीर्वाद लिया l
इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक साहू ने कहा कि देवांगन समाज अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक सशक्त समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए एक अलग पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सर्व समाज के प्रगति और उनके उन्नति के लिए प्रतिबद्घ है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नितियां ऐसी है जो आने वाले समय में आपको उसका लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से मजबूत होने में एक अवसर जरूर मिलेगाl उन्होंने कहा कि आज के दिन हम समाज के सभी सदस्य एकत्र होकर समाज के हर वर्ग के उत्थान को लेकर एक दूसरे से मिलकर हम लोग सोचते हैं।
देवांगन समाज केवल अपने लिए नहीं सोचते, देवांगन समाज सर्व समाज के उत्थान, सर्वार्गींण विकास के लिए समाज तत्पर रहता है। उन्होंने बताया कि देवांगन समाज आज से 20-25 साल पहले पिछड़ा हुआ और समाज की आर्थिक स्थिति कम था। समाज लगातार दिन-रात की मेहनत करके आज अपना आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहा है। ईमानदार और लगन से काम करने वाला समाज के रूप में हमारे समाज की पहचान है। व्यापारिक समाज होने के बाद भी समाज अपनी विशिष्ट पहचान को बचा कर रखे हैं। समाज अब शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है और शिक्षा समाज के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे बलराम पटेल, संजीव तिवारी,टी आर साहू, केशर राजेश सोरी, सुनीता नोहर देवांगन, कामदेव देवांगन, संतोष, दिनेश देवांगन, ममता, देवांगन, रामसाहय देवांगन, अशोक देवांगन, मुकेश देवांगन,कल्याणी संजीव देवांगन, केजी देवांगन लीला देवांगन, केजिया देवांगन, विष्णु फुलेश्वर देवांगन, रेवा राम निषाद एवं अन्य समाजिकगण उपस्थित रहे l