सरस्वती पूजन, मातृ पितृ पूजन का हुआ आयोजन

सरस्वती पूजन, मातृ पितृ पूजन का हुआ आयोजन

सरस्वती पूजन, मातृ पितृ पूजन का हुआ आयोजन

सरस्वती पूजन, मातृ पितृ पूजन का हुआ आयोजन


खंडसरा: हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा में मातृ पितृ दिवस 2024 का आयोजन हुआ जिसमें अध्यनरत विद्यार्थियों के माता-पिता अपने बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचे जहां सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के चरण पखारे वही विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें मंचआसीन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती की पूजन, गायन छात्र कु.आयुषी ,मुस्कान एवं साथियों ने किया कार्यक्रम का संचालक शिक्षक महादेव कौशल ने मातृ -पितृ पूजन की महत्ता ,आवश्यकता को बताया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपने उपस्थित माता-पिता का क्रमशः आरती, गुलाल पुष्पों के साथ पूजन कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिय अपने माता-पिता से पूजन के दौरान गले लगे सभी का हृदय द्रवित हो गया। 

पूजन के सामूहिक दृश्‍य से सभी आनंदित थे। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू ,अजय शर्मा ,नीलम तिवारी, रोहित वर्मा ने उपस्थित माता -पिताओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया छात्र अनिकेत, युवराज सिंह ,कोकिला ने माता-पिता के सम्मान में उनकी महत्ता का गुणगान किया वही माता-पिता के आंखें भर आई।उपस्थित माता-पिताओं ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की !वहीं माता पिता ने विद्यालय मे संचालित कृषि ट्रेड एवं आईटी ट्रेड कक्षा का अवलोकन किया वही संबंधित ट्रेड के रोहित वर्मा ,मोहित रावत ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी जिससे माताएं अचंभित होते हुए संतुष्टि जाहिर विद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित माता, पिता के लिए समोहिक स्वल्पाहार की भी व्यवस्था किया। 

 
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज पांडेय, पंकज ,रोशन ,नीतू कविता, गोदावरी ,स्वाति,युगेंद्र का विशेष योगदान रहा ! प्रभारी प्राचार्य महेश साहू ने उपस्थित माता-पिताओं, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दी !

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3