छत्तीसगढ़ मे डबल इंजन सरकार, केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना को प्रदेश मे क्रियान्वित किया जा रहा : टंकराम

छत्तीसगढ़ मे डबल इंजन सरकार, केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना को प्रदेश मे क्रियान्वित किया जा रहा : टंकराम

छत्तीसगढ़ मे डबल इंजन सरकार, केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना को प्रदेश मे क्रियान्वित किया जा रहा : टंकराम

छत्तीसगढ़ मे डबल इंजन सरकार, केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना को प्रदेश मे क्रियान्वित किया जा रहा : टंकराम



खरोरा: महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को एयरफोर्स ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स को 5-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। एयरफोर्स को पांच लाख रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं पेट्रोलियम स्पोर्ट्स को तीन लाख रुपए व ट्रॉफी दी गई। फाइनल मैच एकतरफा रहा। तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेला गया मैच भी एकतरफा रहा, जिसमें आर्मी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली ने सेल हॉकी अकादमी राउरकेला को 7-2 गोल से हराकर तीसरे स्थान पर रही। राउरकेला को चौथा स्थान मिला।

फाइनल मैच में एयर फोर्स नई दिल्ली ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोड नई दिल्ली को 1 गोल के मुकाबले 5 गोल से शिकस्त दी। मैच के 6वें मिनट में पेट्रोलियम बोर्ड ने गुरजिंदर सिंह के द्वारा पेनाल्टी कार्नर के द्वारा किए गए गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन 7वें ही मिनट में एयर फोर्स ने पेनाल्टी कार्नर बनाया। जिस पर एमबी करियप्पा ने गोल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम बढ़त नहीं बना सकी थी। मध्यांतर तक मैच 1-1 गोल की बराबरी पर था। उत्तरार्ध के खेल में एयर फोर्स ने पेट्रोलियम के ऊपर एक के बाद एक आक्रमण तेज किया और उसे 38वें और 42वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे उसके खिलाड़ी लवदीप सिंह ने गोल कर मैच 3-1 गोल पर ला दिया। खेल के चौथे क्वार्टर के 57वें मिनट व 60वें मिनट में एयर फोर्स के राहुल कुमार राजभर ने शानदार मैदानी गोल करते हुए 5-1 गोल से निर्णायक बढ़त के साथ विजय बनाकर इस प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा कर लिया।

लाइट व टर्फ की परत बदली जाएगी

खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने घोषणा की है कि यहां फ्लड लाइट लगाए जाएंगे। वहीं टर्फ की परत को भी बदला जाएगा। संस्कारधानी के हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाईट, एस्ट्रोटर्फ एवं खेल संबंधी अन्य सुविधाएं खिलाडियों को मिलेगी। छत्तीसगढ़ सरकार डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र शासन की खेलो इंडिया योजना को प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि संस्कारधानी में 80 वर्ष की उपलब्धियां रही हैं और कई पीढियां इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनी है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से हॉकी स्टेडियम की स्थापना जिले में की गई है, लेकिन समय के साथ यहां बदलाव की जरूरत है।

 पीई पोन्नना को बेस्ट गोल कीपर पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार एयर फोर्स के पी.ई पोन्नना को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रदत्त किया गया। वहीं स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तरूण यादव सेल अकादमी को दिया गया। पुरस्कार वितरण खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, सुरेश एच.लाल, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, बल्देव सिंह भाटिया, अंजुम अल्वी, राजेन्द्र गोलछा, दिनेश गांधी, नरेश डाकलिया, अजीत जैन, किशुन यदू, विनोद खाण्डेकर, तरूण लहरवानी के आतिथ्य में किया गया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3